भोपाल: पाकिस्तान और यूएई में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के मध्य खेले जाने वाले उद्धघाटक मुक़ाबले का भोपाल के दामोदर प्रसाद आर्य, आकाशवाणी से हाल सुनायेंगे. यह मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, करांची (पाकिस्तान) में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा. इस मैच का प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों द्वारा किया जायेगा.
दामोदर, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र भोपाल में कार्यरत हैं. वे अभी तक एशिया कप, आईसीसी टी 20 व वन डे महिला व पुरुष वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच में कमेंट्री कर चुके हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दामोदर पहली बार कमेंट्री करेंगे.