भोपाल। राजधानी के कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य, आईसीसी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) पर कमेन्ट्री करेंगे। वे 3 जुलाई को इंग्लैण्ड विरूद्ध न्यूजीलैण्ड और 4 जुलाई को वेस्टइंडीज विरूद्ध अफगानिस्तान के मध्य खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का हाल सुनायेेेंगे। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत दामोदर प्रसाद आर्य इसके पूर्व भी रेडियो पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की कमेन्ट्री कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने महिला विश्व कप कबड्डी, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ एशियन गेम्स जैसे विश्व स्तरीय खेल मंचों पर भी अपनी कमेन्ट्री की है। मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे से होगा। जिसे आकाशवाणी के अलावा, न्यूज ऑन एआईआर और यूटयूब पर भी सुना जा सकेगा।