भोपाल। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत दामोदर प्रसाद आर्य आईसीसी टी 20 पुरूष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा के मध्य खेले जाने वाले मैच का आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) से हाल सुनायेंगे। यह मुकाबला शनिवार 15 जून को सायं 7 बजे से फ्लोरिडा, अमेरिका में खेला जायेगा। टी 20 विश्व कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है। श्रोता मैच की कमेन्ट्री आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों एवं दमूेवदंपत एप पर भी सुन सकेंगें।
बता दें कि दामोदर प्रसाद आर्य ने विगत तीन दशक से रेडियो और टीवी पर ऑलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे विश्व स्तरीय आयोजनों में कमेन्ट्री की है। वे अभी तक टी 20 व एक दिवसीय क्रिकेट मैचों के 6 वर्ल्ड कप में कमेन्ट्री कर चुके हैं। 2021 में यूएई और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 पुरूष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कमेन्ट्री की है।