नई दिल्ली: बीग बैश लीग के 14वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज पर से कप्तानी का प्रतिबंध हटाए जाने के कुछ ही समय बाद ही सिडनी थंडर ने कप्तान घोषित कर दिया है। वह क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। हालांकि, ग्रीन एक खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने डेविड वॉर्नर के कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। वॉर्नर को कप्तानी के लिए पात्र हुए दो सप्ताह से भी कम समय हुआ है। तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल ने प्रतिबंध हटाते हुए संतुष्टि जातई थी कि उन्होंने प्रतिबंध को तुरंत हटाने के लिए सभी मानदंडों को पूरा किया है।
BPL, IPL और ILT20 में वॉर्नर ने कप्तानी की
बैन के बाद भी वॉर्नर ने बीपीएल, आईपीएल और आईएलटी20 में टीमों की कप्तानी की थी। आखिरी बार उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी की थी। सिडनी थंडर को उम्मीद है कि वॉर्नर की कप्तानी उन्हें सफलता दिलाएगी। पिछले सीजन में टीम सबसे निचले स्थान पर रहे थे।
वॉर्नर पहले भी कर चुके हैं सिडनी थंडर की कप्तानी
वॉर्नर ने इससे पहले 2011 में एक बार सिडनी थंडर का नेतृत्व किया था। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे। बीबीएल 14 की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा। 21 दिसंबर को उसका सामना सिडनी सिकसर्स से होगा।
BBL14 के लिए सिडनी थंडर की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्जमैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।