44.6 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पिछले हफ्ते अचानक रद्द हुए मुकाबले का झटका झेलने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL 2025 के 60वें मैच में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। इस अहम मुकाबले में दिल्ली की कोशिश अपनी कमजोर गेंदबाजी को सुधारने और टीम के बिखरे आत्मविश्वास को दोबारा मजबूत करने की होगी, ताकि प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह कायम रख सके। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।

दिल्ली ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन में हार झेली है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। धर्मशाला में उनका पिछला मुकाबला सुरक्षा कारणों से रद्द करना पड़ा था। जम्मू और पठानकोट में एयरस्ट्राइक अलर्ट के बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और उसके बाद पूरे टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब जब लीग दोबारा शुरू हो रही है, कई विदेशी खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम की ओर से खेलने के चलते लौट नहीं पा रहे हैं, जिससे टीमों को अपने स्क्वॉड और रणनीति में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन बचे हुए

मैच डिटेल्स 
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 60वां मै
  • तारीख और समय: 18 मई, शाम 07:30 बजे
  • वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, टी नटराजन।

DC vs GT Dream11 प्रिडिक्शन 
  • विकेटकीपर: केएल राहुल, जोस बटलर
  • बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल
  • गेंदबाज: टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
  • कप्तान: केएल राहुल, उपकप्तान: शुभमन गिल।

आज के मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों से ही बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गिल इस सीजन 11 मैचों में 508 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 10 मैचों में दिल्ली के लिए 381 रन बना चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles