35.5 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

DC vs KKR: ऑरेंज-पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदरों की लिस्ट, मिचेल स्टार्क की भी हुई एंट्री

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को उनके घर में केकेआर ने 14 रन से हरा दिया। ये दिल्ली की अपने घर में लगातार दूसरी हार रही। इस हार के बाद भी दिल्ली अंकतालिका में 12 अंक के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है जबकि केकेआर के अंक में इजाफा तो जरूर हुआ, लेकिन 9 अंक के साथ ये टीम अभी भी 7वें स्थान पर ही है। इसके अलावा अंकतालिका में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ जिसमें आरसीबी 14 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

साई सुदर्शन पहले नंबर पर (ऑरेंज कैप)

दिल्ली और केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद भी ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और साई सुदर्शन अब भी पहले स्थान पर 9 मैचों में 456 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि विराट कोहली 10 मैचों में 443 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

रैंक खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
1 साई सुदर्शन 9 9 456 50.67 150 46 16
2 विराट कोहली 10 10 443 63.29 138.87 39 13
3 सूर्यकुमार यादव 10 10 427 61 169.44 42 23
4 यशस्वी जायसवाल 10 10 426 47.33 152.69 41 22
5 जोस बटलर 9 9 406 81.2 168.46 43 17
मिचेल स्टार्क की टॉप 5 में हुई एंट्री (पर्पल कैप)

पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदारों की बात करें तो दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की इसमें एंट्री हुई। मिचेल स्टार्क ने केकेआर के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 3 विकेट लिए और वो 10 मैचों में 14 विकेट लेकर चौथे स्थान पर आ गए। वहीं इस सूची में पहले नंबर पर जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर मौजूद हैं।

रैंक खिलाड़ी मैच ओवर्स बॉल विकेट औसत रन चार विकेट
1 जोश हेजलवुड 10 36.5 221 18 17.28 311 1
2 प्रसिद्ध कृष्णा 9 35 210 17 16.06 273 1
3 नूर अहमद 9 31 186 14 17.79 249 1
4 मिचेल स्टार्क 10 36 216 14 26.14 366
5 वरुण चक्रवर्ती 10 39 234 13 21.46 279

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles