29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों की संभावित प्लेइंग

नई दिल्ली। अपने पहले मुकाबले में हारा हुआ मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2025 अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उतरेगी। हैदराबाद की टीम काफी मजबूत है और उसकी ताकत आक्रामक बैटिंग है। वहीं दिल्ली के पास भी कम तूफानी बल्लेबाज नहीं है। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले मैच दिल्ली की टीम को एक खिलाड़ी की वापसी से मजबूत मिलेगी।

दिल्ली ने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में उसकी हार तय लग रही थी, लेकिन तभी आशुतोष शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से बाजी पलट दी और हारा हुआ मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया। इस बार उसके सामने हैदराबाद जो लखनऊ जैसी गलतियां नहीं करेगी और मौका मिलते ही लपक लेगी।

केएल राहुल दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह टीम के साथ जुड़ गए थे, लेकिन फिर अपने घर लौट गए थे क्योंकि उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। अब राहुल वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं और उनका दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करना तय माना जा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि अगर राहुल आते हैं तो बाहर कौन जाएगा। ये नाम समीर रिजवी का हो सकता है जिन्होंने पहले मैच में निराश किया था और सिर्फ चार रन बनाए थे।

ओपनिंग की जिम्मेदारी जैक फ्रेसर मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसी पर होगी। तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल थे जो विकेटकीपर हैं। उनकी जगह भी राहुल आ सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना कम है क्योंकि पोरेल लंबे समय से दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और लगातार अच्छा कर रहे हैं। मध्य क्रम की जिम्मेदारी कप्तान अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, और विपराज निगम पर होगी। आशुतोष शर्मा को पहले बैटिंग करने पर प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है लेकिन अगर टीम की दूसरी बैटिंग होगी तो फिर वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। गेंदबाजी विभाग में मिचेल स्टार्क से पिछले मैच से बेहतर करने की उम्मीद होगी। मोहित शर्मा और कुलदीप यादव भी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेसर मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles