भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और होशंगाबाद में संचालित खेल अकादमियों में डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों के लिए 10 जुलाई को सुबह 10 बजे से प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टीटी नगर स्टेडियम में आज भी खिलाड़ियों के प्रवेश की कार्यवाही जारी रही।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि भोपाल में संचालित सभी अकादमियों के डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों के लिए टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। जबकि जबलपुर में तीरंदाजी अकादमी के डे-बोर्डिंग खिलाड़ी रानीताल परिसर, जबलपुर में एवं ग्वालियर में संचालित बैडमिंटन एवं महिला हाॅकी अकादमी के डे-बोर्डिंग खिलाड़ी खेल अकादमी परिसर, कम्पू ग्वालियर में तथा होशंगाबाद की तैराकी अकादमी के लिए डे-बोर्डिंग खिलाड़ी तैराकी खेल अकादमी, होशंगाबाद में प्रातः 10 बजे से आयोजित प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों से निर्धारित तारीखों में प्रवेश की कार्यवाही में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों के लिए टी.टी. नगर स्टेडियम में 11 जुलाई को प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।