36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

डिविलियर्स ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी

जोहानिसर्गब,कोहनी की चोट से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तुरंत प्रभाव से दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। डिविलियर्स ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस को स्थायी रूप से कप्तान नियुक्त करने का समर्थन किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी डुप्लेसिस को कप्तान नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है।डिविलियर्स ने कहा, ‘व्यक्तिगत हितों से टीम हित हमेशा ऊपर रखे जाने चाहिए। मेरे लिये टेस्ट टीम की कप्तानी करना बड़ा सम्मान था लेकिन मैं दो सीरीज में नहीं खेल पाया और मेरा श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है।’

उन्होंने कहा,‘ऑस्ट्रेलिया में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह टीम हित में है कि फाफ डु प्लेसिस को स्थायी तौर पर कप्तान नियुक्त किये जाने की पुष्टि की जानी चाहिए।’32 वर्षीय डिविलियर्स को इस साल जनवरी में हाशिम अमला के पद छोड़ने के बाद कप्तान बनाया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की लेकिन इसके बाद चोट के कारण वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाये। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने एक टेस्ट जीता और एक में उसे हार मिली। और एक में उसे हार मिली।डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं फाफ को लगभग 20 वर्षों से जानता हूं जब हम एक ही स्कूल की टीम में खेला करते थे और उन्हें सभी का स्पष्ट समर्थन मिलेगा।’ इस बीच सीएसए की मेडिकल टीम ने डिविलियर्स को टी20 फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं खेलने की सलाह दी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘एबी की बायीं कोहनी में अब काफी सुधार है लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हें। इसमें कम से कम तीन चार सप्ताह और लगेंगे।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles