भोपाल | दीपक सेन और भावना 3000 मीटर ओपन क्रासकंट्री में चैंपियन बने। तात्या टोपे स्टेडियम के समर कैंपर्स के लिए आयोजित इस दौड़ में दोनों अपने-अपने वर्गों में अव्वल रहे। दीपक ने बालक वर्ग में 13.06.1 मिनट का समय निकाला, जबकि बालिका वर्ग में भावना ने 15.52.1 मिनट में रेस पूरी की। बालक वर्ग में केशव (13.07.2 मिनट) को दूसरा और रोहित (13.42.6 मिनट) को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में पल्लवी (15.56.9 मिनट), कृतिका (16.48.6 मिनट) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को मप्र राज्य बाक्सिंग अकादमी के कोच रोशनलाल ने पुरस्कृत किया।