जकार्ता। रियो पैरालंपिक की पदक विजेता दीपा मलिक ने एशियाई पैरा खेलों में शुक्रवार को महिलाओं के एफ 51/52/53 चक्का फेंक में कांस्य पदक जीता.
दीपा ने अपने चौथे प्रयास में 9.67 मीटर चक्का फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया. ईरान की इलनाज दारबियान ने 10.71 मीटर के नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि बहरीन की फातिमा नेदाम ने 9.87 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया. एक अन्य भारतीय एकता भयान ने भी इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था, लेकिन वह चार प्रतिभागियों में 6.52 मीटर चक्का फेंककर चौथे स्थान पर रही.
एफ 51/52/53 में एथलीट के हाथों में पूरी ताकत और गति होती है लेकिन उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में ताकत नहीं होती है. उन्हें व्हील चेयर में बैठकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होता है. दीपा ने इससे पहले एफ 53/54 भाला फेंक में भी कांस्य पदक जीता था.