मेलबर्न। एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय पुरुष टीम को चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में बुधवार को दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों कड़े संघर्ष में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट के अपने ओपनिंग मैच में जहां लड़कियों ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया वहीं पुरुष टीम संघर्ष के बावजूद करीबी मुकाबला एक गोल के अंतर से गंवा बैठी। भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह ने 21वें और 53वें मिनट में दोनों गोल किए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जेरेमी हेवुड ने 24वें और 36वें और ट्रेंट मिटन ने 43वें मिनट में गोल किए। पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने मैच के दूसरे हाफ में काफी संघर्ष किया लेकिन वह गेंद पर कंट्रोल नहीं बना सकी और पेनल्टी कॉर्नर लेने में भी नाकाम रही।
कप्तान और स्टार गोलकीपर पी आर श्रीजेश और सीनियर स्ट्राइकर एसवी सुनील और रमनदीप सिंह की अनुपस्थिति में उतरी भारतीय टीम के लिए रुपिंदर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और आखिरी समय में अपना दूसरा गोल किया।