नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी न तो उनके लिए अच्छी रही न दिल्ली के लिए। सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की टीम 75 ओवर में 2 बार ऑल आउट हो गई। रणजी ट्रॉफी का यह मैच डेढ़ दिन के अंदर समाप्त हो गया। 151 ओवर का भी खेल नहीं हुआ। सौराष्ट्र की जीत में रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए। उन्होंने कुल 12 विकेट लिए। दिल्ली की टीम पहले दिन 49.4 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में वह 25.2 ओवर में 94 पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 72.2 ओवर में 271 रन बनाए थे। उसे 15 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की तरह ऋषभ पंत भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 1 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 17 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें दूसरी पारी में आउट किया। पहली पारी में घर्मेंद्र सिंह जडेजा ने विकेट लिया था। दिल्ली की दूसरी पारी में कप्तान आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके अलावा केवल 2 अन्य बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। पंत के अलावा ओपनर अर्पित राणा ने 12 रन बनाए।