इंदौर। स्थानीय खिलाड़ी डेनिम यादव ने अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखते हुए मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित, यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन ऑयल द्वारा सह प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक वर्ग में डेनिम यादव, उदित गोगोई, कबीर हंस, अजय मलिक तथा बालिका वर्ग में संजना श्रीमल्ला, अर्चिता महालवाल, गार्गी पंवार व श्रेया गुलिया ने अंतिम चार में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में कई वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उलटफेर का शिकार होकर स्पर्धा से बाहर हो गए।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा के बालक क्वार्टर फाइनल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। तीसरी वरीयता प्राप्त व स्थानीय खिलाड़ी डेनिम यादव ने अपना जलवा जारी रखते हुए आठवीं वरीयता प्राप्त निशांत डबास को तीन सेटों के संघर्ष के बाद 6-4, 1-6, 6-4 से मात देकर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त कबीर हंस ने छठी वरीयता प्राप्त ईशान सेठी को 6-2, 6-1 से हराया। गैरवरीयता प्राप्त अजय मलिक ने चैथी वरीयता प्राप्त निखिल निरंजन को भारी उलटफेर करते हुए 0-6, 6-4, 6-4 से हराया तो उदित गोगोई ने कार्तिक सक्सेना को 6-0, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की प्रियांशी भंडारी को हार कर स्पर्धा से बाहर होना पड़ा। उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त संजना श्रीमल्ला ने आसानी से 6-4, 6-1 से पराजित किया। वहीं चैथी वरीयता प्राप्त गार्गी पंवार ने जगमीत कौर ग्रेवाल को 6-4, 6-3 से, अर्चिता महालवाल ने छठीं वरीय खिलाड़ी प्रेरणा विचारे को 6-4, 7-5 से तथा श्रेया गुलिया ने दूसरी वरीयता प्राप्त सराह देव को 6-2, 6-4 से मात देकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। एकल वर्ग के सेमीफाइनल शुक्रवार सुबह के सत्र में खेले जाएंगे।
यह भी देखें – नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने जीता 24वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट खिताब
यश-अजय व सराह-प्रेरणा फाइनल में
एकल वर्ग के साथ युगल वर्ग में भी उलटफेर देखने को मिले। बालक युगल में पहली व दूसरी वरीयता प्राप्त जोडियां स्पर्धा से बाहर हो गई। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में यश चैरसिया व अजय मलिक ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के प्रसन्ना बागड़े व अमेरिका निखिल निरंजन को 6-2, 6-3 से पराजित कर फाइनल में दस्तक दी।
वहीं भारत के आशुतोष कुलकर्णी व अमेरिका के अर्जुन श्रीराम ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी दिपेंदर ग्रेवाल व कबीर हंस को 7-6, 4-6, 10-5 से शिकस्त दी। बालिका युगल में भी तीसरी वरीयता प्राप्त गार्गी पंवार व भक्ती शाह ने उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रियांशी भंडारी व हृदया शाह को 6-3, 6-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका मुका बला दूसरी वरीयता प्राप्त सराह देव व प्रेरणा विचारे से होगा। जिन्होंने सेमीफाइनल में चैथी वरीयता प्राप्त जगमीत कौर ग्रेवाल व विपासा मेहरा को 6-2, 6-4 से हराया। युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होंगे।