05 अगस्त। पदक की प्रबल दावेदार सेलिंग स्कूल भोपाल की सेलर एकता यादव और शैला चार्ल्स क्वालीफाई होने के बावजूद इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 से 2 सितम्बर तक होने वाले 18 वे एशियन गेम्स के भारतीय एशियाड दल से बाहर हो गयी हैं। उनकी जगह आईओए (भारतीय ओलम्पिक संघ) ने तमिलनाडु की वर्षा गौतम और श्वेता सेरगांवकर को भेजने का फैसला किया . इस फैसले के बाद जकार्ता में एशियाड की पदक की पुरे जोश के तैयारी कर रही शैला-एकता वा उनके कोच जीएल यादव के साथ देश लौट रही हैं।
यह था पूरा मामला
दरअसल हुआ यूं कि भारतीय याटिंग फेडरेशन ने एशियाड दल के चयन के लिए तीन महीने पहले ट्रायल आयोजित किया। इस ट्रायल में एकता और शैला ने वर्षा और श्वेता को पीछे छोड़ते हुए क्वालिफाई किया था। इसके कुछ दिनों के बाद ही एशियन सेलिंग चैंपियनशिप हुई। इसमें भारत की ओर से इन दोनों जोड़ियों ने भागीदारी की, जिसमें वर्षा और श्वेता की जोड़ी को रजत तथा एकता-शैला को कांस्य मिला। रजत मिलने के बाद वर्षा ने एशियाड दल में चुने जाने का दावा ठोका। चूंकि फेडरेशन टीम घोषित कर चुका था। इसलिए फेडरेशन ने वर्षा-श्वेता के चयन की बात को तवज्जो नहीं दी। न्याय की गुहार लिए तमिलनाडु की वर्षा और श्वेता दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दोनों जोड़ियों एकता-शैला और वर्षा-श्वेता के बीच एक बार फिर से ट्रायल करा दिया जाए। जो जीते उसे एशियाड के लिए चुन ली जाएं। ट्रायल जकार्ता में ही रखी जाना तय हुआ, लेकिन एशियाड की तैयारी का हवाला देते हुए वहां की आयोजन समिति ने ट्रायल से इंकार कर दिया। मामला फिर कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने आईओए (भारतीय ओलम्पिक संघ) को अधिकृत कर दिया और जबकि आईओए ने वर्षा- श्वेता को भेजने का फैसला किया।