भोपाल | पहली पारी में सभी दस विकेट झटकने वाले गेंदबाज देंवेंद्र पांचाल ने दूसरी पारी में भी गजब की गेंदबाजी करते हुए आरसीसी के सात विकेट झटके, जिससे भोजपुर क्लब ने अंकुर लीग के तहत खेला जा रहा दो दिनी मुकाबला 137 रनों से जीत लिया। भोजपुर ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जिससे आरसीसी को 232 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य के सामने आरसीसी मात्र 95 रनों पर ढेर हो गई। देवेंद्र ने सात खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया।इस तरह उनके इस मैच में कुल 17 विकेट हो गए हैं। वह मैन आफ द मैच रहे।