इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर संभाग ने राज्य स्तरीय महिला टीम शतरंज प्रतियोगिता 2023-24 में विजेता का खिताब जीता है।
यह प्रतियोगिता ग्वालियर में दि. 13-14 अक्टूबर 23 को उच्च शिक्षा विभाग, म. प्र. शासन के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। नित्यता जैन, रूपल सोनी,नीति विश्वकर्मा, भूमिका कौशिक, रितिका गोस्वामी और खुशी जैन के सराहनीय प्रयासों की वजह से डीएवीवी इंदौर संभाग की टीम ने ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर संभागों को हराकर एवं उज्जैन संभाग से गेम ड्रॉ कर यह खिताब जीतने में सफल रही। उज्जैन संभाग द्वितीय एवं रीवा तृतीय रहें। इंदौर टीम के दल प्रबंधक श्री राघव जैसवाल थे।
आईईटी डीएवीवी की नित्यता जैन एवं श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की नीति विश्वकर्मा ने अपने सभी 4-4 राउंड्स जीतें। नित्यता ने प्रतिद्वंदी टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को हराने के लिए अपनी प्लेयिंग बोर्ड पोजिशन में भी बदलाव किया ।
खिलाड़ियों की सफलता पर डीएवीवी कुलपति डॉ रेणु जैन, आईईटी डीएवीवी के डायरेक्टर डॉ संजीव टोकेकर, प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ गोविंद महेश्वरी, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ देवेंद्र सिंह वर्मा, डायरेक्टोरेट ऑफ स्पोर्ट्स की डायरेक्टर डॉ सुधीरा चंदेल, डॉ अंकित शुक्ला, डॉ मुकेश सोलंकी ने हर्ष प्रकट किया है।