13.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

डेविल वॉइज़, रातीबढ़, आर.आई.ई एकादश, भेल, पाटीदार, रेड़ियन एकादश, दिशान एकादश, आरएसएस एकादश ने अपने मैंच जीते

महापौर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप ‘‘महापौर ट्रॉफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन खेले गए मैचों में डेविल वॉइज़, रातीबढ़, आरआई एकादश, भेल, पाटीदार, रेड़ियन एकादश, दिशान एकादश, आरएसएस एकादश ने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता में अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। स्थानीय अंकुर मैदान पर मंगलवार को रात्रि में महापौर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आठ मैच खेले गए जिसमें केसीसी एकादश ने निर्धारित ओवरों में 54 रन बनाये जबकि डेविल वॉइज़ ने 02 विकेट खोकर 55 रन बनाये तथा आठ विकेट से जीत दर्ज की जबकि रातीबढ़ की टीम ने निर्धारित ओवरों में 38 रन बनायें और आयान क्लब को 09 विकेट से पराजित किया। आर.आई.ई एकादश ने जीएस सीसी की टीम को पॉच विकेट से पराजित किया। भेल की टीम ने कोटक महीन्द्रा की टीम को 42 रन से पराजित किया। अगले मैंच में पाटीदार एकादश ने बागमुगालिया की टीम को 04 विकेट से पराजित किया। जबकि अमीन एकादश की टीम को रेडियन एकादश ने 02 रन से पराजित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आईसीसी और दिलशान एकादश के मध्य खेले मैंच में दिलशान एकादश में जबरजस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी की टीम को 10 विकेट से पराजित किया। जबकि आरएसएस एकादश और अनस एकादश के मध्य खेले गये मैच में आरएसएस एकादश ने अनस एकादश को 09 विकेट से पराजित कर महापौर ट्रॉफी टेनिस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। विदित हो कि प्रदेश के इतिहास की सबसे वड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘महापौर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता‘‘ की विजेता टीम को 5 लाख रूपये, उप विजेता टीम को 2 लाख 50 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रूपये व चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रूपये के साथ ही ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा तथा मैन आफ द टूर्नामेन्ट को ग्यारह हजार रूपये, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र भेटकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में 64 स्थानीय एवं 16 बाहरी टीमें भाग ले रही है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles