नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में स्थिति काफी खराब है और ये टीम इस वक्त अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान यानी 10वें नंबर पर है। सीएसके ने अब तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैचों मे उसे मुंह की खानी पड़ी है। इस टीम के अभी 4 अंक हैं और चेन्नई का अगल मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है। सीएसके को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे सभी 6 लीग मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
इस सीजन में सीएसके की कई कमजोरियां सामने आई हैं जिसमें उनकी कमजोर बल्लेबाजी भी शामिल है। वहीं टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के टीम से बाहर होने के बाद इस टीम की परेशानी और बढ़ चुकी है। हालांकि सीएसके ने अपनी बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए कुछ दिनों पहले बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया था। ब्रेविस गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए जाने जाते हैं और बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हैं।
अब हैदराबाद के खिलाफ क्या डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसको लेकर टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग बताया। एसआरएच के खिलाफ मैच से पहले फ्लेमिंग ने कहा कि डेवाल्ड ब्रेविस शुक्रवार 25 अप्रैल को सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। ब्रेविस को आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा गया था लेकिन चेन्नई ने उन्हें चोटिल गुरजपनीत सिंह के स्थान पर सीजन के अन्य मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। ब्रेविस ने इससे पहले आईपीएल में कुल 10 मैच खेले थे और उसमें उन्होंने 230 रन बनाए थे।
फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या साउथ अफ्रीका का यह स्टार बल्लेबाज क्या शुक्रवार को सीएसके के लिए डेब्यू कर सकता है तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह उन विकल्पों में से एक हैं जिन पर वो विचार कर सकते हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो सीजन की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं और उन्हें हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए बेस्ट टीम के साथ उतरना होगा। सीएसके के कोच ने कहा कि ब्रेविस किस तरह से खेल पर प्रभाव डालते हैं ये भी देखना होगा।
मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है और वे शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं। CSK के कोच ने कहा कि इस सीजन में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शुरुआत मिल रही है और वो 20-30 रन बना रहे हैं, लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। हम 75 प्लस की वह पारी नहीं खेल पाए हैं जो टीम के अन्य खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिए तैयार करती है। हमारी बैटिंग यूनिट सही तरह से काम नहीं कर पाई है और इस साल अब तक हमारे पास एक भी अच्छा प्रदर्शन नहीं है।
हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की संभावित टीम
शेख रशीद, रचिन रविंद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम करन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन।