भोपाल। सीआईडी, साइबर शाखा, एससीआरबी और एसएएफ ने डीजीपी कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। लाल परेड मैदान पर सामान्य शाखा ने पहले खेलते हुए 7/131 रन बनाए। इसमें मनीष खरे ने 30 और सुनील सीओते ने 24 रनों की पारियां खेली। गेंदबाजी में अनुज समाधिया को दो विकेट मिले। जवाब में साइबर शाखा ने 19.4 ओवर में एक विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। उसकी तरफ से अनुज ने 40* रन बनाए। गेंदबाज सुनील ने तीन विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में सीआईडी ने 9/147 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज नीलेश चौबे ने 29 और राहुल कामले ने आतिशी 23 रनों की पारियां खेली। विक्रम डोडा ने तीन विकेट झटके। जवाब में फायर के बल्लेबाज 13.2 ओवर में मात्र 56 रन के स्कोर पर आउट हो गए। विक्रम डोडे ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। सीआईडी के गेंदबाज अंकुश सराठे ने चार विकेट लिए। इधर पुलिस लाइन मैदान पर एससीआरबी के यशपाल (24 रन और दो विकेट ) और एसएएफ के राजेंद्र चौहान (47 रन और तीन विकेट ) ने दाेहरा प्रदर्शन किया। यहां लोकायुक्त ने 4/106 रन बनाए। जवाब में एससीआरबी ने जरूरी रन 14.2 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। दूसरे मैच में डीएफ ने सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में एसएएफ ने 18.5 ओवर में छह विकेट रहते जीत दर्ज कर ली।