भोपाल। अंकेश (101) के शतक की खुशी को फीका करते हुए इंटेलिजेंस ने डीजीपी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने लोकायुक्त को 26 रनों से हराया। अन्य मुकाबलों में सायबर, विसबल और ईओडब्ल्यू ने भी जीत दर्ज की। पुलिस लाइन मैदान पर इंटेलिजेंस ने पहले तो राहुल (39), केजी शर्मा (32) और प्रीतम ठाकुर (23) की पारियों की मदद से 178 रन बनाए। उसके बाद लोकायुक्त के बल्लेबाजों को 152 रनों पर चलता कर दिया। लोकायुक्त की ओर से अंकेश के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इंटेलीजेंस की ओर से मनु व्यास विशाल एवं राहुल जाटव ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले पुलिस फायर ने पहले खेलते हुए 10/101 रन बनाए। जवाब में ईओडब्ल्यू ने संतोष के 43 रन की मदद से 10.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इधर, लाल परेड मैदान पर सायबर शाखा ने 129 रन बनाए। उसकी ओर से महेंद्र राजपूत ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। जहीर ने 3 विकेट झटके। जवाब में एसटीएफ 8/110 रन ही बना सकी। उसकी ओर से मुकेश (43) और समीर व्यास (24) ही कुछ देर विकेट पर रूक सके। भग्गू ने चार विकेट चटकाए। उनको मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में एसएएफ ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए। जवाब में पुलिस दूरसंचार 84 रनों पर ढेर हो गई। राजेंद्र चौहान ने चार विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। एडीजी डॉ एसडब्ल्यू नकवी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।