भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज 02 कार्पोरेट ग्रुप के मुकाबले खेले गये जिसमें पहला मुकाबला डीजीपी इलेवन और एमसीयू के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये डीजीपी इलेवन की टीम ने राजेन्द्र चौहान के 72 और अंकित के 51 रनो की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये। एमसीयू की ओर से हरि शर्मा और लोकेन्द्र ने 2-2 विकेट लिये 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीयू की टीम 16.4 ओवरों में महज 44 रनों पर आल आउट हो गयी डीजीपी इलेवन की ओर से राजेन्द्र चौहान ने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच डीजीपी इलेवन ने 172 रनो से जीता मेन आफ द मैच डीजीपी इलेवन के राजेन्द्र चैहान को दिया गया।
दूसरा मुकाबला बीयू भोपाल और सेकेण्ड इनिंग के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बीयू भोपाल की टीम ने वीरेन्द्र भलावी के 72 जीतू के 52 ओर अंकित के 34 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनायें सेकेण्ड इनिंग की ओर से विनोद और अमित ने 1-1 विकेट लिये 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेकेण्ड इनिंग की टीम ने देवेन्द्र के 92 और अमित सोना के 37 रनों के बाबजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना सकी। ओर 7 रनों से मुकाबला हार गयी बीयू भोपाल की ओर से शोऐब ने 3 और सलीम ने 2 विकेट लिये मैन आफ द मैच बीयू इलेवन के वीरेन्द्र भलावी को दिया गया।
यह भी देखें – गंगाधर स्मृति टूर्नामेन्ट में पुलिस इलेवन और जीआईए जीते
इस अवसर पर हमारे बीच वरिष्ठ नेता भाजपा सुधीर जाचक, स्पोटर्स प्रमोटर हेमन्त कपूर ओर प्रांतीय सचिव, कर्मचारी कांग्रेस जयप्रकाश सिंह ओर रजनीश तिवारी उपस्थित थे जिन्होंने मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया।