भाेपाल | बालिका वर्ग में डीएफए धार और बालक वर्ग में डीएफए भोपाल ने सोमवार को ऊर्जा यूथ अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट की खिताबी जीत दर्ज की। साई मैदान पर बालिका वर्ग के फाइनल में डीएफए धार ने टाईब्रेकर मुकाबले में एमपी इलेवन को 4-3 से हराया। साथ ही डीएफए छिंदवाड़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया। दीपिका चौहान बेस्ट प्लेयर रहीं। वहीं बीयू मैदान में बालक वर्ग के फाइनल में डीएफए भोपाल ने डीएफए जबलपुर को 1-0 से हराया। वहीं डीएफए इंदौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। भोपाल के गंधर्व बेस्ट प्लेयर चुने गए। यहां विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता टीम को 12 हजार रुपए प्रदान किए गए। बेस्ट प्लेयर्स को 5-5 हजार रुपए मिले। इसमें विजेता टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगी। जो आगामी जून माह में होगा।