भोपाल। तनवीर सिंह, चिराग खान, अग्निश्वर मुखर्जी, गरिमा संजीव और अदिति य ादव ने 58वीं अंतर जिला और 73वीं राज्य बैंडमिंटन प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। धार ने इंदौर को 3-0 से और उज्जैन ने छिंदवाड़ा को 3-1 से हराया है। भेल स्पोर्ट्स क्लब स्थित कोर्ट में पुरुष एकल में भोपाल के तनवीर सिंह ने श्रेय रावत को 15-7, 14-15, 15-5 से, चिराग खान ने भोपाल के अनुज तांबे को 15-3, 15-2 से, अग्निश्वर मुखर्जी ने इंदौर के आयुष पांडे को 15-9, 15-12 से, सतना के सनम सिंह ने भोपाल के यशकांत को 15-11, 15-13 से, इंदौर के आर्यमन गोयल ने देवास के आवनी खुराना को 15-8, 15-6 से हराया। महिला एकल में गरिमा संजीव ने रीवा की पूनम पांडे को 15-7, 15-9 से, अदिति यादव ने धार की फौजिया खान को 15-12, 15-11 से, इंदौर की देवयानी चौहान ने भोपाल की शिवानी मेहतो को 15-11, 12-15, 15-05 से, धार की ऐश्वर्या मेहता ने भोपाल की दृष्टि गुप्ता को 15-07, 15-03 से, उज्जैन की विजेता भार्गव ने नीमच की वंशिका पाटीदार को 15-8, 15-7 से हराया। वहीं टीम इवेंट में धार के आजाद ने इंदौर के अनिकेत परदेशी को 22-20, 15-21, 21-11 से, खुशी सेन ने आर्या को 21-05, 21-03 से, पीयूष बोबाड़े व शुभम प्रजापति की जोड़ी ने आर्यमन गोयल व अनिकेत परदेशी को 21-18, 21-13 से अपने नाम करते हुए अपनी को फाइनल में पहुंचाया। उज्जैन के अलाप मिश्रा ने छिंदवाड़ा के अक्षय मक्कड को 21-07, 21-13 से हराया। लेकिन छिंदवड़ा की खुशबू पटेल ने उज्जेन की आस्था शर्मा को 21-12, 15-21 और 21-09 से हराते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। तीसरे मुकाबले में उज्जैन के अलाप मिश्रा और प्रभात मिश्रा की जोड़ी ने अपूर्व अग्रे और लवेल खंडूजा की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराते हुए बढ़त हासिल की। एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में उज्जैन के आकाश ने अपूर्व अग्रे को 21-11, 21-13 से हराकर उज्जैन को 3-1 की जीत दिलाई।