नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और इसके साथ ही उनके क्रिकेट करियर का समापन हो गया। 38 साल के शिखर धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे साथ ही साथ पिछले साल उनके निजी जीवन में जिस तरह से उथल-पुथल हुआ था उससे भी वो काफी प्रभावित दिखे थे। टीम इंडिया में लगातार हो रही अनदेखी के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहना ही बेहतर समझा। धवन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई ऐसे कमाल किए जो रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुए और जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इनमें से एक कमाल ऐसा था जो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही कर दिखाया था और वो रिकॉर्ड अब तक बरकरार है। धवन भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और कोई उनके इस रिकॉर्ड को अब तक नहीं तोड़ पाया है।
शिखर धवन ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेला था और पहले ही मैच में 187 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया वो अब तक कायम है और कोई उसे नहीं तोड़ पाया है। वहीं रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 177 रन की पारी खेली थी और वो भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रन की पारी खेली थी तो वहीं श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हैं और चौथे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 170 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में 8वें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थी जबकि 9वें नंबर पर मौजूद पृथ्वी शॉ ने 134 रन बनाए थे।
डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज
187 रन – शिखर धवन
177 रन – रोहित शर्मा
171 रन – यशस्वी जायसवाल
170 रन – श्रेयस अय्यर
156 रन – लाला अमरनाथ
138 रन – अब्बास अली बेग
137 रन – गुंडप्पा विश्वनाथ
136 रन – वीरेंद्र सहवाग
134 रन – पृथ्वी शॉ