17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में धीरेन और आरके यदुवंशी को दोहरा खिताब

भोपाल। धीरेन देसाई और रामकृष्ण यदुवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीता। रामकृष्ण यदुवंशी ने स्पोट्र्स वर्ग के पुरुष एकल और युगल में चैम्पियन बने। वहीं धीरेन देसाई ओपन वर्ग के पुरुष एकल और युगल वर्ग में विजेता बने। सोमवार को राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के खेले गए स्पोट्र्स ग्रुप के एकल फाइनल मुकाबले में रामकृष्ण यदुवंशी ने प्रशांत सेंगर को पराजित किया। वहीं युगल मुकाबले में रामकृष्ण यदुवंशी की जोड़ी ने प्रभात शुक्ला और सत्येश श्रीवास्तव की जोड़ी को पराजित किया। वहीं ओपन वर्ग के एकल मुकाबले में धीरेन देसाई ने सचिन रावत को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष युगल वर्ग में सचिन और धीरेन देसाई की जोड़ी ने राुहल-हर्ष की जोड़ी को पराजित कर खिताब जीता। वहीं मिश्रित युगल में सचिन और तनिष्का की जोड़ी ने कीर्ति व आकाश की जोड़ी को पराजित किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रिलायंस जियो के विनय तोमर ने किया। इस अवसर पर खेल विभाग के सहायक संचालक विकास खराड़कर, लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्डी हमीदउल्ला खान, भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी, वरिष्ठ पत्रकार मृगेन्द्र सिंह, नगीन बारकिया, जनसंपर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास, खेल प्रमोटर सुशील सिंह ठाकुर और बाक्सिंग कोच रोशनलाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया। तीन दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 220 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों में भागीदारी की। अगले सप्ताह इंटर प्रेस टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles