– 20वीं अखिल भारतीय रिलायंस ट्राफी इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट – धीरेन्द्र देसाई ओपन मिश्रित व युगल में, रामकृष्ण यदुवंशी स्पोट्र्स ग्रुप के युगल व एकल में बने चैम्पियन
भोपाल। धीरेन देसाई और रामकृष्ण यदुवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वीं अखिल भारतीय रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के दो वर्गों में चैम्पियन बने। धीरेन्द्र देसाई-सपना तिवारी ने ओपन मिश्रित युगल में डीएनएन के सचिन रावत व प्राची रावत को तथा युगल मुकाबले में अपने जोड़ीदार विनय माहेश्वरी के साथ चितौडग़ढ़ के राजेश प्रजापित-आकाश पारेख की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। वहीं रामकृष्ण यदुवंशी ने स्पोट्र्स ग्रुप के युगल मुकाबले में अपने जोड़ीदार विजय प्रभात शुक्ला के साथ पंकज जैन-शशि शेखर की जोड़ी को तथा एकल मुकाबले में विजय प्रभात शुक्ला को हराकर चैम्पियन बने।
इसके अलावा महिला एकल स्पोट्र्स ग्रुप में सुचेता गावड़े ने जयपुर की कुसुम मीणा को हराकर विजेता बनी। महिला युगल मुकाबले में सुचिता गावड़े-रागिनी चौरसिया ने कुसुम मीणा-प्राची रावत की जोड़ी को हराकर विजेता बनीं। पुरुष एकल वर्ग में डीएनएन के सचिन रावत ने धीरेन्द्र देसाई को को हराकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण खेल संचालक उपेन्द्र जैन और रिलायंस मप्र-छग के उपाध्यक्ष फरहान अंसारी ने किया। इस अवसर पर रिलायंस के स्टेट कोडिनेटर नितिन चंदसौरिया और खेल विभाग के उपसंचालक पीएस बुंदेला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।