भोपाल। तात्या टोपे स्टेडियम में खेले जा रहे 20वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में धीरेन देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उनका सामना सचिन रावत से होगा। इसके बाद धीरेन और शक्तिबोध भटनागर की जोड़ी युगल वर्ग के फाइनल में भी पहुंच गई है। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला सचिन रावत और अंकुर श्रीवास्तव की जोड़ी से होगा। इधर महिला वर्ग में सुचेता गावड़े एकल चैंपियन बनी हैं।
यह खिताब उन्होंने अदिति सिंह को हराकर जीता। जबकि तनिष्का और सरिता की जोड़ी ने महिला युगल खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में सुचिता गावड़े और प्राची रावत की जोड़ी को हराया। मिश्रित युगल मुकाबले में कृष्णा पांडेय और मालविका की जोड़ी ने मुकेश विश्वकर्मा-रंजना दुबे की जोड़ी को हराया। स्पोर्ट्स ग्रुप में ललित कटारिया.फिरोज मिर्जा.विवेक साध्य और रामकृष्ण यदुवंशी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह दोनों सेमीफाइनल और इसी ग्रुप के युगल मुकाबले सोमवार सुबह 9.00 बजे से टीटी नगर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे पहले सभी खिलाडिय़ों से संयुक्त संचालक बीएस यादव, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक मुकेश दुबे और वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव सक्सेना ने परिचय प्राप्त किया।
परिणाम एक नजर में
सचिन रावत विवि शक्तिबोध भटनागर 21-18, 21-17
धीरेन देसाई विवि जीतू बागरे 21-7 21-19
धीरेन देसाई- शक्तिबोध भटनागर विवि कार्तिक श्रीवास्तव-आशीश 21-18, 21-13
सचिन रावत- अंकुर श्रीवास्तव विवि राहिल खान- प्रकाश मोटवानी 21-13, 18-21, 21-18
सुचेता गावड़े विवि अदिति सिंह 21-15, 21-19,
तनिष्का- सरिता विवि प्राची- सुचेता 21-10, 21-14
धर्मेंद्र भदौरिया विवि योगेंद्र व्यास 21-17, 21-10
जीतू बागरे विवि दामोदर प्रसाद आर्य 21-17, 21-15
आरके यदुवंशी विवि सुनील तनवानी 21-8, 21-10
फिरोज मिर्जा विवि अजय मौर्य 21-15, 21-17
विवेक साध्य विवि केके 13-21, 21-17, 21-18
ललित कटारिया विवि आनंद रजक 21-7, 21-11
कृष्णा पांडेय-मालविका विवि मुकेश विश्वकर्मा-रंजना दुबे 21-19, 21-17