नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होगी। सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत पहले ही चेन्नई में अपने कैंप की शुरुआत कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी इस सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। धोनी ने ट्रेनिंग सेशन में ही अपने फॉर्म की झलक दिखा दी है।
धोनी कुछ दिन पहले तक मसूरी में थे। वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। शादी से लौटते ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में जुड़े और उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर धोनी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए
चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना धोनी को गेंदबाजी करा रहे थे। उन्होंने यॉर्कर गेंद डाली और धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट खेला और छक्का जमाया। गेंद बाउंड्री पार गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस को अपने थाला का विंटेज अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले वालों क्रिकेटर्स में शामिल हैं। धोनी पूरे साल में केवल एक ही बार मैदान पर नजर आते हैं। वह केवल आईपीएल ही खेलते हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। वह चाहे चेन्नई में खेले हैं या फिर किसी और मैदान पर हर जगह केवल उनकी ही चर्चा होती है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है, जिससे उन्हें 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार, पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलने वाले या बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध नहीं रखने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड माना जाएगा।