39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

धु्रवनारायण सिंह अध्यक्ष और साजिद अली सचिव चुने गए

भोपाल। दो समानांतर गुटों के विवाद के चलते निलंबित चल रहे भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के ध्रुव गुट ने रविवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित कर नए चुनाव कराए, जिसमें स्वयं ध्रुवनारायण सिंह अध्यक्ष और सैयद साजिद अली सचिव चुने गए। राजीव गांधी कालेज परिसर में हुए इस निर्विरोध चुनाव में चेयरमैन का पद समाप्त कर दिया गया। पहले सीएस धाकड़ चेयरमैन थे। वे अब कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। यहां बता दें कि फिलहाल भोपाल में एमपीसीए की एडहॉक बाॅडी पावर में है और वो ही क्रिकेट संचालित कर रही है। बीडीसीए के दोनों गुटों का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। दूसरे गुट के अध्यक्ष विधायक आरिफ अकील हैं।

यह है कार्यकारिणी

अध्यक्ष- ध्रुवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष-अब्दुल शफीक कुरैशी, इमरान याहया, प्रदीप देशमुख, सचिव-सैयद साजिद अली, कोषाध्यक्ष-चंद्रशेखर धाकड़, संयुक्त सचिव-अब्दुल राशिद, शांति कुमार जैन, सुशील सिंह ठाकुर, सदस्य-आरके दीक्षित, जैनउद्दीन शाह, जेएस पुरी, एमके भारद्वाज, साजिद नूर खान, उमेश श्रीवास्तव, अविनाश पाठक, अरविंद वर्मा, और संदीप डूंगर सिंह।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles