ग्वालियर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला हॉकी समिति ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर प्रदर्शन हॉकी मैच खेला गया जो की ध्यान चंद एकादश एवं रूप सिंह एकादश के मध्य खेला गया ! मैच के प्रारंभ में ध्यानचंद एकादश के अमन वाल्मीकि ने मैदानी गोलकर अपनी टीम को 1-०से आगे कर दिया, वही जवाबी आक्रमण के दौरान रूप सिंह एकादश को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे अभिषेक ने गोल में बदलकर मुकाबला बराबर कर दिया.
मैच के अंत में ऋषि पाल ने ध्यानचंद एकादशी की ओर से फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 से विजई बनाने में भूमिका निभाई, मैच के मुख्य अतिथि महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता केपीएस चौहान ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएस बुंदेला(सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग) रहे.
मैच से पूर्व सभी अतिथियों ने दादा ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, वही मैच के दौरान जिला हॉकी समिति ग्वालियर के सचिव विनोद कटारेग्वालियर के वरिष्ठ खिलाड़ी ओम पांडे, राधाकृष्ण अग्रवाल, मदन गुप्ता, सुधीर चतुर्वेदी, नारायण माहोर, नरेंद्र पाल, करण जैन, प्रेमसिंह, विवेक विशाल, नरेंद्रपांडे, विनोद पथरोलिया, विकी कौशल, विक्रम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संगीता दीक्षित, शत्रुघन जादोन आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन करण जैन एवं आभार अविनाश भटनागर में व्यक्त किया.