भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य कराते अकादमी की खिलाड़ी दीक्षा सिंह गुरुंग ने इंदौर में संपन्न हुई चौथी स्टेट वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया। दीक्षा ने सब जूनियर 12 वर्ष कैटेगिरी में भागीदारी की। चैंपियनशिप में मप्र के साथ ही गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस जीत के साथ ही अब दीक्षा का चयन दिल्ली में इस वर्ष होने वाली राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप के लिए कर लिया गया है। अयोध्यानगर निवासी दीक्षा तात्या टोपे स्टेडियम में कोच रुद्र प्रताप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इससे पहले भी दीक्षा कई चैंपियनशिपों में पदक हासिल किए हैं।