भोपाल। 1100 क्वॉटर्स अरेरा कॉलोनी, स्थित एम.सी.सी. मैदान पर खेली जा रही पाँचवी भोपाल क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता में 2 क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गये, जिसमे पहला मुकाबला डी.सी.सी.क्लब और राजपूत इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, डी.सी.सी. क्लब की टीम ने तुषार पाल के 39 और अंकित सिंह के 20 रनो की मदद से निर्धारित 8 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। 109 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत इलेवन की टीम 7.1 ओवर मे 72 पर आलआउट हो गयी, डी.सी.सी.क्लब की ओर से नीरज मालवीय ने 2 ओवरो मे 6 देकर 4 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच डी.सी.सी.क्लब ने 37 रन से जीतकर सेमीफायनल मे जगह बनायी मैन ऑफ द मैच डी.सी.सी. क्लब के नीरज मालवीय को दिया गया।
दूसरा मैच इब्राहिम क्लब और राहुल मीना क्लब के बीच खेला गया, जिसमे इब्राहिम क्लब ने राहुल मीना क्लब को 9 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच इब्राहिम क्लब के बंटी को दिया गया। जिन्होने 65 रन की पारी खेली।
इस अवसर पर हमारे बीच विधायक मध्य भोपाल सुरेन्द्र नाथ सिंह, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष झुग्गी-झोपडी प्रकोष्ठ कांग्रेस ईश्वर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। जिन्होने टीमो से परिचय प्राप्त किया।