नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को गौरव के कई पल दिए हैं जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाना भी शामिल था। पिछले कुछ समय से रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को कुछ सीरीज में हार जरूर मिली है, लेकिन उससे पहले अगर देखें तो रोहित की कप्तानी काफी शानदार रही है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जब मौजूदा समय के बेस्ट कप्तान का चयन किया तब उन्होंने रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया।
दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को नजरअंदाज करते हुए 31 साल के पैट कमिंस को दुनिया का नंबर एक कप्तान चुना। पैट कमिंस को साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर इसी साल वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। वहीं कमिंस की कप्तानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराने में सफलता हासिल की और 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खिताब पर भी कब्जा किया।
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले दिनेश कार्तिक ने HeyCB के नए एपिसोड में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पैट कमिंस इस वक्त दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेटर हैं और वो ऐसा बातचीत या गाली-गलौच से नहीं करते। वो अपनी बॉडी लैंग्वेज से, मीडिया से निपटने के तरीके से, मैच के बाद और मैच से पहले ऐसा करते हैं। उनमें खिलाड़ियों के एक ग्रुप का नेतृत्व करने की क्षमता है और वो मेरे लिए इस समय दुनिया के नंबर एक कप्तान हैं। कार्तिक ने उन्हें इस प्लैनेट का सबसे आक्रामक कप्तान भी करार दिया।
आपको बता दें कि पैट कमिंस WTC इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (20) जीतने वाले कप्तान भी हैं। कमिंस अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ इस टेस्ट सीरीज के दौरान कंगारू टीम के कप्तान होंगे और इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत 29 जनवरी से गॉल में होगा। वहीं कमिंस को इंजरी भी है जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने पर भी संदेह है। कमिंस को टखने में दर्द के लिए स्कैन से गुजरना होगा और स्कैन के नतीजों से यह तय होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं।