31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बिलियर्ड्स और स्नूकर के साथ भेदभाव खत्म हो : पंकज

नई दिल्ली। दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कहा कि ओलंपिक और एशिया स्तर की स्पर्धाओं में खेले जाने खेलों के मुकाबले बिलियर्ड्स और स्नूकर को देश में बेहद कम सरकारी मदद मिल रही है और इस “भेदभाव” को खत्म किया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने यहां आए आडवाणी ने कहा, “केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की नीतियां ओलंपिक खेलों और एशियाई स्पर्धाओं में खेले जाने वाले खेलों को बहुत ज्यादा समर्थन दे रही हैं। मैं यह कतई नहीं कह रहा हूं कि इन खेलों को समर्थन नहीं दिया जाए। लेकिन सरकारी क्षेत्र में बिलियर्ड्स और स्नूकर के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “बेशक, ओलंपिक बहुत बड़ा खेल आयोजन है। लेकिन हम जैसे बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी भी वैश्विक स्पर्धाओं के लिए उतनी ही मेहनत करते हैं जितना पसीना ओलंपिक खेलों के खिलाड़ी बहाते हैं। लिहाजा केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से बिलियर्ड्स और स्नूकर को भी उतनी ही आर्थिक मदद मिलनी चाहिये, जितना सरकारी फंड ओलंपिक खेलों को प्रदान किया जाता है।”

यह भी देखें –  भारतीय टीम में 12 खिलाड़ी पक्के, 3 के लिए रेस

आडवाणी ने कहा, “ओलंपिक खेलों के मुकाबले बेहद कम सरकारी प्रोत्साहन मिलने पर बिलियर्ड्स और स्नूकर के नए खिलाड़ी कभी-कभी हतोत्साहित महसूस करते हैं और अपने भविष्य के बारे में चिंतित हो जाते हैं।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर देश में बिलियर्ड्स और स्नूकर लीग का हर साल आयोजन होगा, तो नए खिलाड़ी सामने आएंगे और खेल के प्रशंसकों की संख्या में भी इजाफा होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles