भोपाल। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में खेले जा रहे जिला फूटबाल लीग में आज का पहला मुकाबला एच.एन.सी. विरूद्ध आर.जे.एफ.सी. के बीच खेल गया जिसका रिजल्ट १-१ बराबरी पर रहा। एच.एन.सी. की तरफ से मो. फजल रहमान ने 39वें मिनट में गोल किया जबकि आर.जी.एफ.सी. के लिए संदीप ने 22वे मिनट में गोल किया।
कल खेले जाने वाले मैच
1. सांई विरूद्ध हिमालयन फुटबाल क्लब रिपोर्टिंग टाईम 2.00 बजे।