भोपाल। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में खेले जा रहे जिला फूटबाल लीग का पहला मैच साई फुटबाल क्लब विरूद्ध सी.सी.टी.एन.बी. के मध्य खेला गया सांई फुटबाल ने सी.सी.टी.एन.बी. स्टेडियम को 4-0 से पराजित किया। साई के लिए पहला गोल सुधीर कुमार 6वें मिनट में, दूसरा गोल चन्द्रमोहन खेल ने 15वें मिनट में ,तीसरा गोल आयुष क्षेत्रीय 25वें मिनट में और खेल का चौथा गोल 45वें मिनट में चन्द्रमोहन ने किया।
आज खेले गये दूसरे मैच में हजरत निजामुद्दीन फुटबाल क्लब ने भेल बी को 3-0 से हराया। हजरत निजामुद्दीन फुटबाल क्लब के लिए पहला गोल जाॅन द्वारा 9वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल 25वें मिनट में रोहन द्वारा, 48वें मिनट में ईशान द्वारा तीसरा गोल किया गया।
कल खेले जाने वाले मैच
1. एच.एन.सी. विरूद्ध आर.जे.एफ.सी. रिपोर्टिंग टाईम 2.00 बजे।