भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट (इंडोर हाॅल) में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त से 2 सितम्बर, 2017 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सांय 7 बजे तक मुकाबले खेले जाएंगे। बैडमिंटन प्रशिक्षक सुश्री रश्मि मालवीय ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-10 से सीनियर वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 26 अगस्त तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। टी.टी. नगर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट पर कोचेस द्वारा निर्धारित तिथि तक एन्ट्री अपरान्ह 3 से 6 बजे तक ली जाएगी।