भोपाल |28वीं जिला कराते अंतर स्कूल प्रतियोगिता, नार्मदीय भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता 13-14 आयु वर्ग में (कथा, टीम कथा, कुमिते) आर्यन शर्मा को तीन स्वर्ण पदक जीते उन्हें बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड में स्पोर्ट्स साइकिल दी गई। वहीं संजय, रियाज, पीवी नायर, नासिर, पाटिल और ब्रज गोपाल को भी साइकिल भेंट की गई। माउंट कॉर्मल स्कूल कराटे चैंपियन : माउंट कॉर्मल स्कूल ने जिला स्तरीय कराटे 13 स्वर्ण, 8 रजत, 6 कांस्य सहित कुल 29 पदक के साथ चैंपियनशिप जीत ली। विजेता: देवांश, तेजस, शौर्य, हर्ष, ध्रुव, प्रज्ञाशील, उत्कृष्ट , अनमोल, सत्यजीत, शौर्य, हर्ष प्रज्ञाशील, ध्रुव शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।