भोपाल। राजस्थान के उदयपुर में गत दिवस आयोजित 9 वीं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार और जिजेशा राजपूत ने दो रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाये। दिव्या पवार ने 54 किलोग्राम भार वर्ग और जिजेशा राजपूत ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक अर्जित किया। अकादमी की दोनों बॉक्सर खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन ने बधाई दी है।
उक्त दोनों खिलाड़ी बाक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल से बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।