भोपाल। डीएनएन ने स्वदेश को 100 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में एकतरफा जीत दर्ज की है। जबकि दूसरे मैच में जनचर्चा ने अटल प्रदेश को 23 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में डीएनएन ने पांच विकेट पर 185 रन बनाए। इसमें आयुष कुशवाह ने 83 और गौतम वासवानी ने 40 रनों की पारी खेली। स्वदेश की ओर से मो गनी, पीयूष रंजन मिश्रा, श्याम सुंदर, राजीव और राहुल ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में स्वदेश की टीम 12.4 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से राजीव शर्मा ने 19 और कप्तान अक्षत शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। डीएनएन की ओर से आयुष कुशवाहा ने चार विकेट लिए। शुभम को दो सफलता मिली। आयुष राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जागरण यूनिवर्सिटी वेलफेयर सोसायटी के डायरेक्टर फैसल मीर ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में जनचर्चा ने 19.3 ओवर में 132 रन बनाए। इसमें राहुल ने 54 रन बनाए । सुशांत ने चार विकेट लिए। जवाब में अटल प्रदेश 109 रन बना पाई। सुमित ने 41 रन बनाए। अमय ने चार और ह्रिदेश ने तीन विकेट लिए।
कल के मैच
जनसंपर्क बनाम हरिभूमि
सुबह 9.00 बजे
सेकंड इनिंग बनाम जेयूडब्ल्यूएस
दोपहर 12.00 बजे से