भोपाल | सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता में आरपीएम डॉल्फिन के तैराकों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी तरणताल में यह प्रतियोगिता 15 से 18 नवंबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के अलावा सात खाड़ी देशों जैसे- बहरीन, आबू धाबी, दुबई, शारजाह, ओमान आदि से लगभग 650 तैराकों ने हिस्सा लिया। जिसमें आरपीएम डॉल्फिन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर आरपीएम डॉल्फिन के डायरेक्टर सीएस धाकड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इन्हें मिले पदक : आदित्य प्रसाद सिंह 1500 मी. एक स्वर्ण एक रजत पदक, अश्लेषा सप्रे एक्वाथलॉन स्वर्ण पदक, तन्मय शिन्दे, निनाद जैन, सानिध्य चौकसे, कनिष्क सिंह कांस्य पदक।