18.1 C
New Delhi
Tuesday, December 3, 2024

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड बने

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड बन गए हैं। वह बुधवार (6 नवंबर) को थुंबा में उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के चौथे दौर के मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोलकाता में पिछले दौर में 6000 रन पार करने वाले सक्सेना ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना चौथा विकेट लिया। यह उनरा 400वां रणजी ट्रॉफी विकेट था।

टॉस जीतकर फील्डिंग का विकल्प चुनने के बाद केरल ने उत्तर प्रदेश की कमर तोड़कर रख दी। सक्सेना ने यूपी के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को स्टंप आउट करके 400वें विकेट की उपलब्धि हासिल की। सक्सेना ने जल्द ही अपना पांचवां विकेट लिया। यह रणजी ट्रॉफी में उनका 29वां पांच विकेट हॉल था। यूपी के खिलाफ उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यूपी 18वीं टीम है, जिसके खिलाफ सक्सेना ने पांच विकेट हॉल लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के रिकॉर्ड के मामले में पंकज सिंह की बराबरी कर ली है।

400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर

37 वर्षीय सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 13वें गेंदबाज हैं और ऐसा करने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं। सक्सेना ने 2005 में मध्य प्रदेश के साथ अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया था। 2016-17 सत्र में केरल जाने से पहले उन्होंने टीम के लिए कुल 159 विकेट लिए और 4041 रन बनाए थे। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तब से केरल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जो सिर्फ केएन अनंथापद्मनाभन से पीछे हैं। सक्सेना रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए 2000 रन बनाने के भी करीब हैं।

जलज को कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी जलज को कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। वह पिछले सत्र में घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट लेने का कारनामा करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी थे। उनसे पहले वीनू मांकड़, मदन लाल और परवेज रसूल ही ऐसा कर सके थे। रणजी ट्रॉफी सर्किट में जलज का रिकॉर् विजय हजारे, मदन लाल और सुनील जोशी से भी बेहतर है।

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक विकेट

637 – राजिंदर गोयल
530 – एस वेंकटराघवन
479-सुनील जोशी
442-आर विनय कुमार
441- नरेन्द्र हिरवानी
437- भागवत चन्द्रशेखर
418- वीवी कुमार
416-शाहबाज़ नदीम
409-पंकज सिंह
405 – साईराज बहुतुले
403 – बिशन सिंह बेदी
401-उत्पल चटर्जी
401-जलज सक्सेना।

रणजी ट्रॉफी के सबसे सफल ऑलराउंडर

जलज सक्सेना – 6028 रन, 401 विकेट
सुनील जोशी – 4116 रन, 479 विकेट
साईराज बहुतुले – 4426 रन, 405 विकेट
मदन लाल – 5270 रन, 351 विकेट
ऋषि धवन – 4576 रन, 342 विकेट
विजय हजारे – 6312 रन, 291 विकेट
चंदू सरवटे – 4923 रन, 285 विकेट

सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

18 – जलज सक्सेना
18 – पंकज सिंह
16 – सुनील जोशी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, आदित्य सरवटे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles