26 सितम्बर। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 28वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप-2018 में आज डबल ट्रैप इवेन्ट के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। गुरूवार 27 सितम्बर को डबल ट्रैप इवेन्ट के मुकाबले खेले जायेगें जबकि इस चैम्पियनशिप में डबल ट्रैप इवेन्ट के 60 खिलाड़ी प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में आर्मी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, आसाम, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि राज्यों के महिला एवं पुरूष वर्ग के 236 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से खेली जा रही है। चैम्पियनशिप का समापन 30 सितम्बर, 2018 को होगा।