10.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

डॉ.अब्दुल कलाम कपः गोवा और मध्यप्रदेश चैंपियन बने

भोपाल। द्वितीय डॉ.अब्दुल कलाम कप शॉर्ट पिच राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पुरुष फाइनल में गोवा ने मध्यप्रदेश को 3 विकेट से और महिला वर्ग में मध्यप्रदेश ने गत चैंपियन छत्तीसगढ़ को 2 रन से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले गए पुरुष फाइनल में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुसेफ खान 25 एवं उत्सव यादव 20, कप्तान आशीष सेन 25 के सहयोग से निर्धारित 11 ओवरों में 118 रन बनाए। जवाब में गोवा के खिलाडिय़ों ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के पहले खिलाडिय़ों से सोनू राय ने परिचय प्राप्त किया।
महिला वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश ने गत चैंपियन छत्तीसगढ़ को 2 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की जेनब खान 15, रुकमणी भिलाला 10, स्वीटी चौरसिया 10, प्रियंका वर्मा 8 रनों की मदद से निर्धारित 11 ओवर में मात्र 56 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 8 ओवर में 54 रन ही बना पाई। मध्य प्रदेश की गेंदबाज जेनब और शिवानी ने दो-दो विकेट लिए। छत्तीसगढ़ की अंजलि ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया। दोनों ही वर्गों में महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।
पुरस्कार वितरण पूनम चौकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप एवं अध्यक्ष न्यू डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रदीप साखरे अध्यक्ष शॉर्ट पिच क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया इंद्रजीत नितिन वार महासचिव एसपीकेएफआई डॉ.कैलाश श्रीवास्तव प्रिंसिपल एलएनसीटी, जयकुमार रामटेक वाइस प्रेसिडेंट एसपीकेएफआई ने किया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अंपायर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन सचिव शॉर्ट पिच क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने किया।
इनको मिले अवार्ड
पुरुष वर्ग
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: स्वप्निल (गोवा)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: मुसैफ खान (मध्य प्रदेश)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अदनान (विदर्भ)
बेस्ट फील्डर: फैजल (महाराष्ट्र)
महिलाा वर्ग
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: पूजा (छत्तीसगढ़)
बेस्ट बैट्समैन: शिवानी (महाराष्ट्र)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: नेहा (छत्तीसगढ़)
बेस्ट फील्डर: शिवानी बामनेेे (मध्य प्रदेेश)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles