भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया समूह व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व. हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लोकेश की शानदार बल्लेबाजी (77 रन ) की मदद से डॉ रज़ा इलेवन ने वेदांत सुपर किंग को सात विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता के कॉर्पोरेट ग्रुप ख़िताबी मुकाबले में आज डॉ रज़ा इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेन्दबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत सुपर किंग टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट कोकर 136 रन बनाए जिसमें फैसल खान ने सर्वाधिक 63,आयुष कुशवाह ने 38 रन और सार्थक ताम्रकार ने 17 रनों का योगदान दिया। डॉ रजा इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सरोश और शिवा सिंह ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए जबकि रिजवान और अलीज़र ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी डॉ रजा इलेवन की टीम ने मात्र 12.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 139 रन बनाकर यह ख़िताबी मुकाबला सात विकेट से जीत लिया जिसमें लोकेश मालवीय ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 77 रन जबकि रिज़वान ने नाबाद 15 रन और आमिर दुबई ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। वेदान्त सुपर किंग की तरफ से सार्थक ताम्रकार ने दो जबकि रवि प्रकाश ने एक विकेट लिया। लोकेश मालवीय को शानदार बल्लेबाज़ी के लिये मैन ऑफ द मैच फाइनल चुना गया।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ पत्रकार मृगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पुरस्कृत किया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सैयद साजिद अली चेयरमैन भोपाल संभाग क्रिकेट संघ, शांति कुमार जैन सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ एवंअरुण त्यागी सह सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ,आयोजन सचिव डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर एवं कई अन्य वरिष्ठ क्रिकेटर उपस्थित थे।
टूर्नामेंट में ये रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बेस्ट बेटसमैन : लोकेश मालवीय ( डॉ रज़ा इलेवन )।
बेस्ट बॉलर : मो. साबिर (हमीदिया स्पोर्ट्स )।
बेस्ट विकेटकीपर : प्रदीप दुबे (स्पोर्ट्स एज )।
बेस्ट फील्डर : अभिषेक गिरी (जनचर्चा)।
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट : आयुष कुशवाहा (वेदांत सुपर किंग) ।
फेयर प्ले अवार्ड : सी ए XI ( भोपाल टाइगर्स )।