41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

द्रौपदी वारियर्स ने जीता कबड्‌डी खिताब

भोपाल। मेजबान द्रौपदी वारियर्स बरखेड़ी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्रौपदी स्कूल बरखेड़ी वार्ड 26 में खेला गया विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में यूएसजी क्लब वार्ड 25 को 41-30 अंकों से हराया। टीम ने दो लोना मारे। दर्शकों से खचाखच भरे कोर्ट पर मंगलवार को फाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों ने दोनों टीमों की खुलकर हौसलाअफजाई की। लेकिन मेजबान द्रौपदी वारियर्स के खिलाड़ियों ने जबरदस्त रेड डाली और कई बार तीन-तीन अंकों की बोगियां भी मारी। साथ ही दोनों कार्नरों से विपक्षी खिलाड़ियों की पकड़ भी की। इससे पहले प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में द्रौपदी वॉरियर्स बरखेड़ी ने वीनस क्लब को 30-16 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में यूएसजी क्लब ने दबंग क्लब को 28-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में द्रौपदी वारियर्स ने हर्षवर्धन नगर को 25-6, वीनस क्लब ने विंध्य एकता क्लब को 45-22, यूएसजी क्लब वार्ड 25 ने स्टार क्लब को 30-12और सीनियर क्लब ने महाबली क्लब को 40-32 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। विजेता टीम को 15 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 7500 रुपए और चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles