इंदौर: में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता दिनांक 14 से 17 नबम्बर तक आयोजित हुई जिसमे BHEL तास क्लब के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रोज मैडल अर्जित कर जिले को गौर्वान्वित किया दृश्वी पाल, धनंजय बधावानी, दिनेश ठाकुर,हार्दिक ने गोल्ड मैडल जीता और ओमप्रकाश मांझी ने सिल्वर मैडल अर्जित किया साथ ही शतीश ठाकुर ने ब्रोज मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मध्यप्रदेश कुराश असोसिएशन के अध्य्क्ष विबेक स्वामी BHEL तास क्लब के कोच शुरेश श्रीवास्तव , नेशनल रेफ्री जोगेंद्र तिवारी,सोकत अली, डी. एस धुर्वे, dso बबिता तोमर जी ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया