ग्वालियर: स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा कीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता एवं चीन में आयोजित एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रशिक्षक शिवेंद्र चौधरी को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपक सचेती (प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती) डॉ केशव पांडे, लोकेंद्र पाराशर प्रदेश महामंत्री भाजपा गोविंद मेहरोत्रा विभाग से संयोजक कीड़ा भारती, श्रीमती मनीष शुक्ला प्रांत संयोजक मातृशक्ति पीड़ा भारती एवं आदित्य भदोरिया ग्रीन बोर्ड विद्यालय के संचालक एवं अविनाश भटनागर, इंद्रदेव भदोरिया, विवेक विशाल, संगीता दीक्षित, निक्की कौशल, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, रामनरेश गुर्जर, रितु अनामिका तिर्की, सभी ने माल्यार्पण कर शिवेंद्र चौधरी का सम्मान किया.
तदुपरांत शिवेंद्र चौधरी ने नवोदित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण लगन और मेहनत से अभ्यास करें और कोई चीज समझ में नहीं आए तो प्रशिक्षक से पूछे एवं मोबाइल से दूर रहे तथा खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का भी ध्यान रखें, कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने शिवेंद्र चौधरी को स्मृति चिन्ह भेठकर सम्मानित किया !