भोपाल। आठवीं राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में रायसेन, इंदौर, सीहोर और जबलपुर ने जीत के साथ शुरुआत की। मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के तत्वावधान में भोपाल जिला ड्रॉप रोबॉल संघ द्वारा शा-शिब ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रतियोगिता का शुभारंभ बीयू की पूर्व एक्जीक्यूटिव सदस्य डॉ.ताहिरा अब्बासी, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष ओवेज अरव, शॉ-शिब ग्रुप के चेयरमैन एच साजू ने मप्र संघ के उपाध्यक्ष सीजे जायसन और सचिव पंकज जैन की उपस्थिति में किया।
बालक वर्ग के मुकाबलों में रायसेन ने बड़वानी को 2-0 से, इंदौर ने रतलाम को 2-1 से, सीहोर ने विदिशा को 2-1 से और जबलपुर ने हरदा को 2-0 से पराजित किया। स्पर्धा सचिव अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 जिलों के 325 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। मप्र संघ के अध्यक्ष डॉ.अनुपम चौकसे ने कहा कि यह खेल मप्र में तेजी से बढ़ रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग, सीबीएसई के बाद अब इसे कॉलेज स्तर भी शामिल किया जा रहा है। सभी को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेजबान भोपाल केे अलावा रायसेन, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, बुदनी, शाहजपुर, इंदौर, खरगोन, होशंगाबाद, सिंगरौली, रतलाम, ग्वालियर, सिहोर एवं अन्य जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता से मध्यप्रदेश टीम का चयन किया जाएगा जोकि महाराष्ट्र में आयोजित 7वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।